चार ट्रैक्टर-ट्रॉली व् आठ झोटा बुग्गी अवैध खनन में किया सीज l लक्सर अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने ताप तोड़ कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर ट्रॉली सहित आठ झोटा बुग्गी को पकड़कर सीज कर दिया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 1 6 2023 को सुल्तानपुर क्षेत्र में अवैध खनन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर पुलिस ने तुरंत छापामारी की कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर ट्रॉली और आठ बोगी गाड़ी जिसमें अवैध खनन सामग्री भरी हुई थी सीज कर दिया गया जिसकी अवैध खनन की रिपोर्ट संबंधी को प्रेरित की जा रही है अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है पकड़ने वाली टीम में शामिल है अमरजीत सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर, उप निरीक्षक मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी, हेड कांस्टेबल खजान सिंह कांस्टेबल प्रभाकर कांस्टेबल चालक लाल सिंह आदि पुलिस कर्मचारी गण शामिल रहे l
Related Articles
आपदा राहत कोष महंगाई के अनुपात में ही पहले से तीन गुना ज्यादा मिलना चाहिए – हरीश रावत l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l आपदा राहत कोष महंगाई के अनुपात में ही पहले से तीन गुना ज्यादा मिलना चाहिए – हरीश रावत l एक तरफ जहां सीएम धामी व एमपी निशंक हवाहवाई दोरे व ऐ से हाल में दो तीन बार अधिकारियों पर अपना रोब गालिब कर रहे हैं, वही दूसरी ओर पूर्व सीएम हरीश […]
कांवड़ यात्रा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l कांवड़ यात्रा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड के अधिकारीगण के साथ अन्तर्राज्यीय बार्डर पर की गयी गोष्ठी। महत्वपूर्ण विषयों पर की गयी वार्ता। अवगत कराना है कि कावंड़ […]
तेजी से फैल रहा बुखार 33 लोग डेंगू से पीड़ित,
रिपोर्ट पहल सिंह तेजी से फैल रहा बुखार 33 लोग डेंगू से पीड़ित,लक्सर नगर और देहात क्षेत्र में इस समय डेंगू और बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सर्वे कर बुखार से पीड़ित लोगों की जांच कराकर उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करा रहा है। सीएचसी प्रभारी डॉ नलिंद असवाल […]