गोकशी के वंचित मुकदमे में अभियुक्त को किया गिरफ्तार l लक्सर उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में वांछित अभियुक्त नदीम पुत्र इलियास निवासी लादपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार के खिलाफ लक्सर कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 420/ 2023 धारा 3 /5 /11 गोवंश संरक्षण अधिनियम दर्ज था जो न्यायालय से लगातार फरार चल रहा था जिस पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए जिन का अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के संरक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक हरीश गैरोला कानि o दरबान आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा नदीम के घर पर दबिश देकर उसके घर ग्राम लादपुर लक्सर जिला हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि नदीम को गोकशी के मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है जिसको निम्नानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
कलियर पुलिस एवं गौवंश संरक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापेमारी कर एक कुंटल 70 किलोंग्राम गौमांस पकड़ा..एक महिला गिरफ्तार तीन फरार.. मौकें से अवशेष,छुरी,कुल्हाड़ी,तराजू बरमद l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l कलियर पुलिस एवं गौवंश संरक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापेमारी कर एक कुंटल 70 किलोंग्राम गौमांस पकड़ा..एक महिला गिरफ्तार तीन फरार.. मौकें से अवशेष,छुरी,कुल्हाड़ी,तराजू बरमद l कलियर पुलिस एवं गौवंश सरंक्षण स्क्वायड की संयुक्त टीम ने पिरान कलियर के एक घर पर छापेमारी कर एक कुंटल 70 […]
पथरी थाना क्षेत्र के गांव इक्कड़ खुर्द में पहुंचेभारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार सुंदरियाल ने डॉक्टर मुबारिक अली से मुलाकात कर उन्हें गढ़वाल मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया
पथरी थाना क्षेत्र के गांव इक्कड़ खुर्द में भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार सुंदरियाल ने डॉक्टर मुबारिक अली से मुलाकात कर उन्हें गढ़वाल मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस दौरान डॉक्टर मुबारक ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहां की मैं भारतीय मोदी आर्मी को तीनों जिलों में अपने।पदाधिकारी […]
थाना खानपुर पुलिस ने किए 4 वारंटी गिरफ्तार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l थाना खानपुर पुलिस ने किए 4 वारंटी गिरफ्तार माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट मे थाना खानपुर पुलिस द्वारा 4 वारंटीओ को गिरफ्तार किया गया है जो काफी समय से मा0 न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे, वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। नाम पता गिरफ्तार […]