रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
वरिष्ठ नागरिको को प्रताडित करने पर पुत्र वधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दिनांक 05.06.2023 को वादी श्री भोलेराम शर्मा पुत्र स्व0 पूरण लाल निवासी रजबिहार फेस 03 जमालपुर रोड जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार द्वारा अपनी पुत्र बधू वैशाली पत्नी त्रिलोक सिहं निवासी उपरोक्त के द्वारा वादी व उसकी पत्नी जो कि बुजुर्ग है वरिष्ठ नागरिक है को प्रताडित करते हुए गाली गलौच मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना कनखल पर मु0अ0सं0 201/2023 धारा 323,504,506 भादवि व धारा 24 अभिभावक व वरिष्ठ नागरिक एंव कल्याण अधिनियम 2007 बनाम बैशाली उपरोक्त के विरुद्व पंजीकृत किया गया