रिपोर्ट सलीम फारुकी
करामाती बकरे की कीमत पचास लाख
मंगलौर के मोहल्ला सराय अजीज के महर दीन पुत्र वली मोहम्मद के यहां एक करामाती बकरा है जिस पर एक ओर अल्लाह हू लिखा हुआ है दूसरी ओर मोहम्मद लिखा हुआ है जो कि अपने में एक अजूबा है क्योंकि यह कुदरती तौर पर बालों की बनावट इस प्रकार है जो अल्लाह हू मोहम्मद लिखा है ऐसे जानवर बहुत कम देखने को मिलते हैं लाखों में एक या दो ही जानवरों पर ऐसा लिखा हुआ पाया जाता है जैसा मंगलौर में इस बकरे पर लिखा हुआ है बकरे के मालिक का कहना है हमारी ओर से इसके रेट पचास लाख लग चुके हैं और फोन पर राब्ता अभी भी चल रहा है बकरे के मालिक का कहना है ऐसे बकरे बड़े बागवान होते है ईद उल अजा के मौके पर ऐसे बकरे का होना शुभ माना जाता है मंगलौर में ऐसा करामाती बकरा शायद पहले कभी नहीं देखने को मिला है