लक्सर पुलिस ने अवैध खनन में दो ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज l लक्सर अवैध खनन की सूचना पर लक्सर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को चीज क्या है l कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि भीकमपुर एवं रायसी क्षेत्र में अवैध खनन होने की सूचना प्राप्त हुई थी l जिस पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया पुलिस टीम में अमरजीत सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी चौकी प्रभारी भीकमपुर उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट चौकी प्रभारी रायसी कांस्टेबल गोविंद आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर खनन से भरी दो ट्रैक्टर कार्यों को पकड़कर चीज किया है जिसकी अवैध खनन की रिपोर्ट संबंधी को प्रेरित कर दी गई है तथा कोतवाल अमरजीत सिंह ने पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्राली को छापेमारी के दौरान पकड़कर चीज क्या है जिसकी रिपोर्ट संबंधी को प्रेषित कर दी गई है तथा उन्होंने कहा कि जिसको भी अवैध खनन की सूचना मिले वह तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते हुए उन पर कार्रवाई की जा सके l
Related Articles
बी. एम. एल. मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल, गंगा ग्रींस में आयोजित हुआ वूमेन हेल्थ टॉक ।
बहादराबाद 21 अक्टूबर ( महिपाल (बी.एम. एल. मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल, गंगा ग्रींस हरिद्वार में संस्थापक डॉ. बृजमोहनलाल मुंजाल की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विद्यालय में महिलाओं के लिए एक ‘हेल्थ टॉक शो’ का आयोजन किया गया। महिलाओं को जागरूक करने के लिए विद्यालय की हैड मिस्ट्रेस तपस्या राज मक्कर द्वारा हरिद्वार की सुप्रसिद्ध […]
ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्द बुर्द करने का मामला तूल पकडे लगा है, जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग l
ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्द बुर्द करने का मामला तूल पकडे लगा है, जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग lबहादराबाद 26 जून ( महिपाल )बहादराबाद ग्राम पंचायत की भूमि को कॉलोनाइजर को बेचने के मामले में अब जनपद के कांग्रेस व बसपा विधायक भी कूद पड़े हैं, जिन्होंने आज जिलाधिकारी को एक […]
48 पववे देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह 48 पववे देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, . लक्सर नशा मुक्ति देवभूमि अभियान 2025 के अंतर्गत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने व ( अवैध शराब/ स्मैक / चरण आदि ) तसकरो कि गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने के निर्देश जारी किए जिसका पालन करते […]