सैयद करामत अली शाह बाबा का उर्स हर्षोल्लास के साथ संपन्न
खड़ंजा कुतुबपुर में 11 6 2023 को सैयद करामत अली शाह बाबा का उर्स हर साल की तरह इस साल भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है आज बाद नमाज जोहर चादर पोशी हजरत सूफी बाबा जाहिद हसन साहब व उनके मुरीदेन द्वारा हमेशा की तरहां इस बार भी इनही के करकमलों द्वारा की जायेगी बाद नमाजे असर लंगर तकसीम होगा
बाद नमाजे इशा मशहूर कववलो द्वारा कव्वाली का कार्यक्रमहमेशा की तरहा इस बार भी आयोजित किया गया बाबा सय्यद करामत अली शाह साहब के बारे में बताते हुए सूफी बाबा जाहिद हसन साहब ने बताया हजरत करामत अली शाह बाबा के कारण हमारा गांव खड़ंजा कुतुबपुर हर विपदाओं से बचा हुआ है बाबा का हाथ हमेशा हमारे सरो पर रहता है हम जब भी किसीपरेशानी मे होते हैं हिन्दू हो या मुस्लिम बाबाके आस्ताने पर जाकर इनके वसीले से जो दुआ मांगते हैं ऊपर वाला कुबूल करता है यही कारण है आज हमारा गांव व आस पास सभी गांव वासी परेशानीयो से दूर रहते है हर सालहजारो की संख्या में जायरीन बाबा के दर्शन को आते हैं और फेज पाकर जाते इस उर्स के मैके पर मौजूद रहे सूफी हजरत जाहिद हसन साहब
सूफी अनवार सूफी रिजवान सूफी शारीफ लुकमान मियां सूफी आलम कासिम मियां सूफी जिंदा शाह गुरुदेव साबरी हरदीप साबरी जुल्फकार जाहिद मियां फारुक मियां शम्स तबरेज शमीम आदि ने बाबा के उर्स में बढ़ चढ़ कर भाग लिया