रुड़की।आचार्य पं.रमेश सेमवाल ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत अनूठी है,जो पूरे विश्व का निरंतर मार्गदर्शन कर रही है।पुरानी तहसील स्थित गुरुकुलम में आयोजित प्रेस वार्ता में आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि उनके द्वारा अखिल भारतीय सनातन संस्कार परिवार का गठन किया गया है,जो देशभर में सनातन की रक्षा तथा इसके प्रचार-प्रसार को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी।उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा ही भारत की पहचान है,जिसने संपूर्ण विश्व को अपना परिवार माना है।इस सनातन परंपरा में दया,करुणा,अहिंसा,प्रेम व परोपकार की भावना निहित है।उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के यह सद्गुण आज विलुप्त हो रहे हैं,इसलिए इनकी पुनर्स्थापना की आवश्यकता महसूस हुई,जिसे लेकर उनके द्वारा अखिल भारतीय सनातन संस्कार परिवार का गठन किया गया है,जिसके वह राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे तथा इसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन बहुत शीघ्र भी कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस के संरक्षक के रूप में डॉ.अनिल शर्मा व सतीश शर्मा,महामंत्री सौरभ भूषण शर्मा,उपाध्यक्ष पंडित विकास शर्मा,संगठन मंत्री अंकित शर्मा,मंत्री रणजीत सिंह रोमी तथा सदस्य के रूप में आचार्य सचिन पंडित व पंडित रोहित शर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।राष्ट्रीय संयोजक डॉ.अनिल शर्मा ने कहा कि बदलते परिवेश में सनातन परंपरा की निरंतरता बनी रहनी चाहिए।संस्कार हीन होती युवा पीढ़ी को संस्कार परिवार के द्वारा धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक किया जाएगा,इसके लिए वेद शास्त्र में पुराणों की शिक्षा,दैनिक यज्ञ-हवन,कर्मकांड सिखाने की व्यवस्था भी संगठन के द्वारा की जाएगी।इस अवसर पर संदीप शास्त्री,नरेश शास्त्री,जयप्रकाश शास्त्री आचार्य व आचार्य सागर वत्स आदि भी उपस्थित रहे।
Related Articles
पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्न
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज में शिक्षारम्भ व उपनयन संस्कार समारोह सम्पन्नअपने भीतर एक विराट व्यक्तित्व को जीओ: स्वामी रामदेव जब व्यक्तियों का समूह सशक्त होता है तो प्रत्येक व्यक्ति संस्कारित होता है: आचार्य बालकृष्ण उपचार व उपकार करेंगे तो आपका उद्धार स्वतः ही हो जायेगा: स्वामी रामदेव विद्यार्थी विद्या अध्ययन के साथ-साथ […]
आधा दर्जन दुकानों में चोरी, सी सी टी वी कैमरे में कैद हुए चोर, ।
आधा दर्जन दुकानों में चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर, ।लक्सर कोतवाली क्षेत्र के लक्सर रुड़की मार्ग पर करीब आधा दर्जन दुकानों में चोरी ने तोड़े ताले और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल लक्सर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं […]
किशोरी हत्याकांड में दलित समाज के लोगों ने फूंका पुतला।
किशोरी हत्याकांड में दलित समाज के लोगों ने फूंका पुतला। रुड़की बीते 23 जून से लापता किशोरी का शव बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास से मिला था। वहीं परिजनों ने भाजपा नेता एवं प्रधान पति आदित्य राज सैनी और उसके नौकर अमित सैनी पर हत्या और गैंगरेप का आरोप लगाया था। […]