अवैध खनन में एक ट्रैक्टर ट्राली सीज लक्सर अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अवैध खनन मै एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी कर एक ट्रैक्टर ट्राली ( रेत से भरी हुई ) क़ो फ्यूज क्या है जिसकी रिपोर्ट संबंधी को प्रेरित की जा रही है पकड़ने वाली पुलिस टीम में अमरजीत सिंह कोतवाली प्रभारी लक्सर का चालक लाल सिंह
Related Articles
पंकज तेजा का न्यू सॉन्ग भस्म रमा के मचा रहा डीजे पर धमाल
रिपोर्ट सोमवीर सैनी पंकज तेजा का न्यू सॉन्ग भस्म रमा के मचा रहा डीजे पर धमाल जी हां आपको बता दें इस सावन पंकज तेजा का न्यू सॉन्ग डीजे पर धमाल मचा रहा है हमने इस बारे में पंकज तेजा से बात की तो उन्होंने बताया कि जनता का प्यार वह शिव भक्तों का प्यार […]
10 पेटी शराब के साथ एक धरा गया l
10 पेटी शराब के साथ एक धरा गया lबहादराबाद 5 सितम्बर (महिपाल ) जनपद को नशामुक्त बनाए जाने के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस लगातार अवैध शराब, स्मैक, गांजा जैसे नशीले पदार्थो की धर पकड़ कर रही है उस पर जनपद में इसी माह होने वाले पंचायत चुनाव […]
पुलिस प्रशासन कावड़ में खनन माफिया अवैध खनन में व्यस्त l
पुलिस प्रशासन कावड़ में खनन माफिया अवैध खनन में व्यस्त lबहादराबाद 25 जुलाई ( महिपाल )सिडकुल के आस पास जितनी भी सुखी नदियाँ है उन सभी मे रात्रि के समय खनन माफियाओं ने खुला तांडव शुरू कर दिया है ,नदियों से रेत बजरी मन मर्ज़ी निकाला जा रहा है,इन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द […]