फायर स्टेशन सिडकुल ने चलाया जन जागरूकता अभियान l
बहादराबाद 13 जून ( महिपाल )
अग्नि दुर्घटनाओं को कम करने एवं आम जन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार में अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार त्यागी के नेतृत्व में आज फायर स्टेशन सिडकुल की फायर यूनिट ने सेक्टर 6ए ,प्लाट नम्बर 53 स्तिथ जेपी ड्रग्स फैक्ट्री में फायर डेमो दिया। जिसके तहत कम्पनी प्रबंधक ने फायर स्टेशन को सूचना दी कि कम्पनी में आग लग गयी है। जिस पर एक फायर यूनिट अग्निशमन अधिकारी महोदय के नेतृत्व में तत्काल कम्पनी परिसर पहुंची और फायर टेंडर से आग को बुझाया। तत्पश्चात अग्निशमन अधिकारी द्वारा कम्पनी कर्मचारियो एवं अधिकारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग एवं अग्नि दुर्घटना होने पर की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की कम्पनी कर्मचारियों द्वारा भूरी- भूरी प्रसंशा की गई और भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।
डेमो में एफ एस ओ अनिल कुमार त्यागी, कश्मीर सिंह
कुलदीप सिंह,महेश पुरोहित विनोद प्रशाद, मनोज सिंह शामिल रहे l