रिपोर्ट सोमवीर सैनी
नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को अतिथिगणों ने सराहा,कहा नाट्यकला नई चेतना जागृत करने का सशक्त माध्यम
रुड़की।सामाजिक चेतना संस्था के ओर से आई लव रुड़की पार्क में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगमंच की नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति दी गई।नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति से पूर्व मेयर गौरव गोयल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच इसका दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेविका मनीषा बत्रा उपस्थित रही।अतिथि गणों द्वारा सामाजिक चेतना की ओर से प्रस्तुत किए गए इस नाटकीय कार्यक्रम में शामिल नन्हें-मुन्ने बच्चों तथा आयोजन कर्ताओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में जहां कला के प्रति उनकी रुचि बढ़ती है,वहीं उनमें अच्छे संस्कार व देश प्रेम की भावना जागृत होती है।सरुनिका बंसल शर्मा के निर्देशन में हुए इस नाटक कार्यक्रम में सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर जल संरक्षण,वृक्षारोपण,गुम होता बचपन,बच्चों में खेलों के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस अवसर पर रुचिका राणा प्रधानाचार्य,सुचित्रा अग्रवाल,नीरज सिंह,रीनाअग्रवाल,पारुल भाटिया, रीमा बंसल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम के उपरांत नाट्यकला में शामिल बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।