अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स मुक्त जन जागरूक अभियान माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह हरिद्वार एवं नोडल अधिकारी सुश्री निहारिका सेमवाल (CO -ANRF) के दिशानिर्देशों पर जनपद हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स मुक्त जन जागरूक अभियान के तहत दो टीमें बनाई गई में जिसमें प्रथम टीम उपरोक्त अभियान के तहत नगर क्षेत्र को जागरूक करेगी तथा दूसरी टीम ग्रामीण क्षेत्र मैं कार्य करेगी आज दिनांक 16/06/2023 को प्रथम टीम द्वारा थाना सिडकुल राजा बिस्कुट चौक क्षेत्र के अंतर्गत उपरोक्त अभियान के तहत जनजागरूकता गोष्टी की जिस गोष्टी में ANTF में नियुक्त हेड कांस्टेबल कुश कुमार एवं कांस्टेबल प्रमोद बिष्ट द्वारा द्वारा जन समुदाय को ड्रग्स एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समझाया तथा उससे होने वाले अपराधों के संबंध में बताया व भविष्य में नशा न करने की शपथ दिलाई व उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस का सहयोग करने के लिए कहा गया
प्रथम टीम के सदस्य:-
टीम प्रभारी ए एसआई सुभाष रावत (थाना सिडकुल )हेड कांस्टेबल कुश कुमार (ANTF) कॉन्स्टेबल प्रमोद बिष्ट(ANTF) कॉन्स्टेबल प्रदीप ठाकुर(AHTF) वह कांस्टेबल पंकज तिवारी (नगर कोतवाली हरिद्वार)