Uncategorized

अधूरे पुल निर्माण पर भड़के ग्रामीण किया प्रदर्शन

अधूरे पुल निर्माण पर भड़के ग्रामीण किया प्रदर्शन l खानपुर: खानपुर क्षेत्र के मोहम्मदपुर में थाना गांव अश्वनी तंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोलानी नदी पर मथाना आमखेड़े घाट पर बनाए जा रहे हैं संपर्क मार्ग पुल का काम अधूरा होने पर कंपनी और विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटता नजर आया ग्रामीणों का कहना है कि अनाज विभाग द्वारा सोलानी नदी पर राम खेड़ी मथाना संपर्क घाट पर लगभग 23 लाख की लागत का कार्य कराया जाना था जो पूर्व में निर्माण कार्य 27 फरवरी 2021 कंपनी द्वारा पुल निर्माण का कार्य शुरू कराया गया था जो कंपनी को 1 वर्ष में 26 जनवरी 2022 तक पूरा कराना था ग्रामीणों का आरोप है कि आज भी पुल कि दोनों साइड ( पुल की ठोकर ) कंपनी द्वारा पूरी नहीं हो पाई जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एचडी एचडी में बताइए दोनों साइड की अप्रोच नहीं बनी है जो किसानों की भूमि है जिसका मौजा सेक्शन हो चुका है जल्द ही मुआवजा मुहैया कर अधूरे अप्रोच का कार्य पूरा करा दिया जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *