अवैध खनन में तीन ट्रैक्टर ट्राली सीरीज l लक्सर : अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई l लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि भीकमपुर क्षेत्र में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे है जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हैं गंगा नदी में छापेमारी करते हुए रेट बजरी पत्थर भरे हुए घेराबंदी कर तीन ट्रैक्टर ट्रालीयों को पकड़ कर चीज किया है जिसकी अवैध खनन की रिपोर्ट संबंधी को प्रेरित की जा रही है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि अवैध खान के विरुद्ध लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है तथा उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को कोई अवैध खनन करता दिखाई दे तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें ताकि वक्त रहते हैं कार्रवाई की जा सके l पकड़ने वाली टीम में शामिल रहे अमरजीत सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर उप निरीक्षक रविंद्र रतूड़ी चौकी प्रभारी भीकमपुर कांस्टेबल चालक लाल सिंह कांस्टेबल ध्वज वीर आदि पुलिस कर्मचारी गण शामिल है l
Related Articles
शांतिकुंज की सेवा भावना को देखते हुए युनियन बैंक आफ इंंडिया (यूबीआई) की रानीपुर शाखा ने पं श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय, शांतिकुंज को एक एम्बुलेंस भेंट की।
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lशांतिकुंज की सेवा भावना को देखते हुए युनियन बैंक आफ इंंडिया (यूबीआई) की रानीपुर शाखा ने पं श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय, शांतिकुंज को एक एम्बुलेंस भेंट की। एम्बुलेंस का अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या जी ने पूजन किया और जरूरतमंद मरीजों की सेवा में निःशुल्क संचालन […]
लक्सर हेमेंद्र सिंह नेगी ने चुनाव के दृष्टिगत बैठक का आयोजन किया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lआज दिनांक 03.09.2022 को श्री हेमेंद्र सिंह नेगी, क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय एवं थाना खानपुर पुलिस द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले संवेदनशील गांव करनपुर, लालचंदवाला, परहलादपुर, म्हाडाबेला में जाकर गांव के जिम्मेदार व्यक्तियों एवं संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्हें चुनाव […]
lयुवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय कुश्ती एकता विराट दंगल समिति द्वारा ज्वालापुर स्थित बाल्मिकी बस्ती में कुश्ती का आयोजन किया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lयुवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय कुश्ती एकता विराट दंगल समिति द्वारा ज्वालापुर स्थित बाल्मिकी बस्ती में कुश्ती का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि युवाओं को नशे के खिलाफ स्वयं […]