रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
थाना कनखल क्षेत्र के विशेष पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस ने की गोष्ठि व साझा किया विगत वर्षों के कांवड मेलों का सुझाव व अनुभव l
आगामी कांवड मेला के दृष्ठिगत श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय सुश्री जूही मनराल व थानाध्यक्ष नितेश शर्मा दवारा थाना कनखल क्षेत्र के कांवड मेला विषेश पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठि का आयोजन किया गया । जिसमे विगत वर्षों के दौरान कांवड मेला मे यातायात / अन्य परेशानियों के सम्बन्ध मे सुझाव व अनुभव को साझा किया गया । व कांवड मेला के दौरान आने वाली समस्याओं पर मंथन कर उसका समाधान निकाले हेतु उच्चाधिकारी गणो को अवगत कराया जायेगा । व सभी एस0पी0ओ0 द्वारा कावड मेला मे भरपूर साथ देने हेतु आश्वासन दिया गया ।