Uncategorized

स्वस्थ,सुंदर,सुखी,समृद्ध एवं दिव्य संसार बनाने के लिए योग की शरण में आना होगा,मेयर गौरव गोयल

रिपोर्ट सोमवीर सैनी

स्वस्थ,सुंदर,सुखी,समृद्ध एवं दिव्य संसार बनाने के लिए योग की शरण में आना होगा,मेयर गौरव गोयल

रुड़की।9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन रुड़की नगर में विभिन्न स्थानों पर पर हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों सहित नगर वासियों ने प्रतिभाग किया।सुनहरा स्थित वटवृक्ष के अलावा रुड़की के नेहरू स्टेडियम में भारत स्वाभिमान न्यास एवं पतंजलि योग समिति,महिला पंतजलि योग समिति तथा किसान सेवा समिति युवा भारत के संयोजन में हुए योग कार्यक्रम में क्रिकेटर आकाश मधुवाल,मेयर गौरव गोयल,जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी व डॉक्टर मधुराका सक्सेना ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिस योग और आयुर्वेद को लोग भूलते जा रहे हैं,वर्तमान युग में इस योग की महत्ता और अधिक बढ़ गई है,यदि स्वस्थ जीवन जीना है तो योग के माध्यम से ही हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को यूएन के जरिए विश्व योग दिवस के रूप में घोषित कराया गया,जिसके फल स्वरूप आज योग भारत का ही नहीं,अपितु विश्व भर का प्रमुख उत्सव बन गया है।योग के माध्यम से वर्तमान समय की जीवन शैली के कारण लोगों को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए एकमात्र यही उपाय बचा है कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योग के रूप में आसन,प्राणायाम तथा व्यायाम करना चाहिए तभी हम असाध्य बीमारियों से मुक्ति पाकर तनाव मुक्त जीवन यापन कर पाएंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी,भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल,अरविंद कश्यप व्यापारी नेता,संजय गर्ग, सुरेश कुमार,मास्टर कटार सिंह,पार्षद चंद्रप्रकाश बाटा, योग शिक्षक सत्येंद्र सैनी,पवन वर्मा,सतीश कौशिक,कर्नल एमपी शर्मा सेवानिवृत्त,मीनाक्षी पुरी, नरेश कुमार,आलोक राज सिंह सैनी,सुरेश पाल,राम भरोसे,संजय सैनी,केतन भारद्वाज,गीता कार्की,प्रदीप सचदेवा व सुबोध यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।अंत में अतिथियों का भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *