Uncategorized

एक ही समुदाय के लोग मस्जिद में इमाम की नियुक्ति को लेकर आमने सामने, पुलिस हल निकलने की कर रही है कोशिश l

एक ही समुदाय के लोग मस्जिद में इमाम की नियुक्ति को लेकर आमने सामने, पुलिस हल निकलने की कर रही है कोशिश l
बहादराबाद 22 जून ( महिपाल )
बहादराबाद की मस्जिद में इमाम की नियुक्ति को लेकर बरेलवी तथा देवबंदी के लोग आमने सामने आ गए हैं, पिछले एक सप्ताह से दोनों गुट थाना, चौकी के चक्कर काट रहे हैं l किसी संभावित झगडे को देखतर हुए पुलिस ने दोनों पक्षो के 5 – 5 मोज़्ज़ीज लोगों की एक समिति बनाने की बात कही है l
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पुलिस के हस्तक्षेप से एक वर्ष बरेलवी के इमाम को मस्जिद में तैनात किया गया था l देवबदियों का कहना है कि जब स्थानीय स्तर पर इमाम उपलब्ध हैं तो बाहरी की क्या जरुरत हैं? और मोज़ूदा इमाम का कार्यकाल पूरा हो गया है इस लिए अब देवबंदी इमाम को मस्जिद का इमाम बनाया जाना चाहिए l इसी बात को लेकर एक सप्ताह से दोनों गुटों में मतभेद बढ़ रहा है l बीती रात दोनों समुदाय के लोग मस्जिद पर एकत्रित हो गए और वर्तमान इमाम को हटाए जाने की मांग करने लगे l सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो को थाने बुला कर मामले को निपटना चाहा, दोनों पक्षो के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए क्षेत्रधिकारी ज्वालापुर निहारिका सेमवाल भी थाने पहुंची और काफ़ी समझने के बाद दोनों पक्षो के 5-5 मोज़ीज़ लोगों की एक समिति बनाए जाने के लिए नाम मांगे l लेकिन किसी भी पक्ष ने समिति मे नाम न दिए जाने के कारण पुलिस ने दोनों पक्षो से कहा कि मामले को आगामी बकरीद के बाद सुलझाया जाएगा तब तक दोनों पक्ष शांति बनाए रखें, माहौल बिगाड़ ने वालों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी l इस अवसर पर बरेलवी पक्ष से इदरीस, इसरार टोपा, फारुख, उस्मान, शहीद, दिलशाद और दूसरे देवबंदी पक्ष से गुलज़ार मालिक, गुलज़ार घोसी, चित्तल, भूरा हाफ़िज़, नौसाद सेख , यासीन ट्रेक्टर उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *