अवैध खनन पर कार्रवाई एक जेसीबी सहित चार ट्रैक्टर ट्राली सीज l लक्सर : लक्सर कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई थी कि सुल्तानपुर रायसी क्षेत्र में किया जा रहा है l लक्सर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर सुल्तानपुर व रायसी क्षेत्र से केक जेसीबी सहित चार ट्रैक्टर ट्राली खनन व ओवरलोड मै सीज किया है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि अवैध खनन के जाने की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर वाराणसी क्षेत्र की घेराबंदी कर एक जेसीबी और 4 ट्रैक्टर ट्राली सील किया गया है जिसकी रिपोर्ट संबंधी को प्रेरित की जा रही है कोतवाल ने यह भी कहा कि अवैध खनन के निरोध लक्सर क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक मनोज नौटियाल उप निरीक्षक परवीन बिस्ट कांस्टेबल अनिल कांस्टेबल गोविंद आदि पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे l
Related Articles
ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lदिनांक 01.08.022 को श्री मयंक चौहान अवर अभियंता 33/11 केवी उपसंस्थान शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार द्वारा हाजिर थाना आकर एक किता तहरीर बाबत अज्ञात चोरों द्वारा प्लॉट नंबर 32 F औद्योगिक क्षेत्र से 25 केवी.ए ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ले जाने के संबंध में दाखिल किया उक्त संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा […]
श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने बताई पितृ पक्ष में श्राद्ध की महिमा
रुड़की।आचार्य रमेश महाराज जी महाराज ने ज्योतिष गुरुकुलम में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन पितृपक्ष में श्राद्ध की महिमा बताते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने भी अपने पितरों का श्राद्ध किया और भीष्म पितामह ने भी अपने पितरों का श्राद्ध किया था।आचार्य सेमवाल जी को ने कहा कि वराह पुराण के अध्याय 190 […]
प्रभु श्री रस्म के राज तिलक के साथ ही रामलीला का समापन किया गया l
प्रभु श्री रस्म के राज तिलक के साथ ही रामलीला का समापन किया गया lबहादराबाद 26 अक्तूबर ( महिपाल ) चौक बाजार बहादराबाद की रामलीला में विभीषण राज तिलक और श्री राम का राज तिलक की लीला का मंचन किया गया।बहादराबाद चौक बाजार की प्रसिद्ध रामलीला में आदर्श ड्रामेटिक क्लब के सभी कलाकारों द्वारा बुधवार […]