अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स मुफ्त जन जागरूकता अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार एवं नोडल अधिकारी श्री निहारिका सेमवाल co-operation के दिशानिर्देशों में आज दिनांक 23/06/ 2023 को अंतरराष्ट्रीय रक्त मुक्त दिवस अभियान के तहत टीम प्रथम द्वारा सिडकुल थाना क्षेत्र एच क्यू लैंप फैक्ट्री व रानीपुर कोतवाली क्षेत्र गैस प्लांट फैक्ट्री मैं जन जागरूकता गोष्टी आयोजित की गई जिसमें हेड कांस्टेबल कुश कुमार वह कांस्टेबल प्रमोद बिष्ट द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समझा गया तथा भारत सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 14 4 4 6 के बारे में जनता को जानकारी दी गई तथा उपरोक्त नंबर का प्रचार प्रसार किया गया वह जनता से अपील की गई आपके क्षेत्र मैं कहीं भी कोई भी व्यक्ति रिश्तेदार ड्रग संबंधित कोई गतिविधियां करता है तो अपने निजी थाने कोतवाली 112 याANTF सेल से मोबाइल नंबर 8864382100 पर सूचना दे सकते हैं तथा सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रहेगा वह जनता से अपील की गई कि उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें
टीम प्रथम सदस्य:-
1- टीम प्रभारी एएसआई पीतांबर दत्त
2- हेड कांस्टेबल कुश कुमार
3- कांस्टेबल प्रमोद बिष्ट
4- कॉन्स्टेबल प्रदीप ठाकुर
5- कॉन्स्टेबल पंकज तिवारी