न्यायालय से वांछित चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारंटी क़ो शत प्रतिशत तमिल के जाने के लिए न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे जिनका पालन करते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा वारंटी ओं की गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी किए जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक बबलू चौहान हेड कांस्टेबल अरविंदआदि कि टीम द्वारा जितेंद्र पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम मुंडाखेड़ा कला लक्सर जिला हरिद्वार को उसके मसकन पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया l कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर वारंटी जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया है जिसको आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप।भाजपा के राज में हर वर्ग परेशान।
कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप।भाजपा के राज में हर वर्ग परेशान। 👉रिपोर्ट सद्दाम अली लंढौरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण देश की आर्थिक व्यवस्था लगातार खराब हो रही है जिसके चलते गरीब, मजदूर, और किसान समेत हर वर्ग के लोग परेशान हैं कहा कि राहुल […]
मन्कामेश्वरी दुर्गा मंदिर रुड़की में प्रातःकाल देवी ललिता देवी जन्मोत्सव
रिपोर्ट यतेंद्र सैनी मन्कामेश्वरी दुर्गा मंदिर रुड़की में प्रातःकाल देवी ललिता देवी जन्मोत्सव अवसर पर मुख्य यजमान मनोज कुमार जैन ने सपत्नी अलका व जैन परिवार ने मंदिर आचार्य आर्यदि द्वारा विधिवत मंत्रोउच्चरण साथ दसविद्या की अधिष्ठात्री ललिता देवी माँ बाला सुंदरी की फ़ल व सहस्त्र फूलों से पूजा अर्चना कराई ततपश्चात आरती की गई […]
डीजल पेट्रोल की कमी की वजह से लग रही है लंबी लंबी लाइन
लक्सर तहसील आसपास क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर तेल की कमी आ जाने से लगी लंबी-लंबी कतारें कई पेट्रोल पंप पर नहीं मिल रहा है तेल पेट्रोल पंप स्वामी का कहना है कि पीछे से जाम की वजह से गाड़ी समय पर ना आना और हमारे पास में जो स्टॉक था वह भी समाप्त होने […]