रिपोर्ट सलीम फारुकी
नगर पालिका द्वारा 8000रुका आर्थिक दण्ड वसूला गया
नगर पालिका परिषद मंगलौर द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत गाइडेड फॉर्चून समिति के संयुक्त तत्वधान में प्रचार-प्रसार के साथ-साथ पालिका की सफाई निरीक्षक जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा 11 दुकानों के चालान काटे गए और उनमें जुर्माने के तौर पर 8000 रू का आर्थिक दंड भी वसूला गया टीम द्वारा इस दौरान करीब 30 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन को भी जब्त किया गया इस दौरान गाइडेड फॉर्चून समिति द्वारा मेन बाजार में दुकानदारों को प्रतिबंधित पोलिथिन के संबंध में जागरूक किया गया और उनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार की पॉलीथिन का उपयोग वेद हैऔर किस प्रकार की पोलिथिन पर सरकार द्वारा प्रतिबंध है मंगलौर नगर पालिका परिषद अक्सर इस तरह के अभियान चलाती रहती है और जनता को इस संबंध में बताती रहती है कि क्या वेध है क्या अवेध है नगर पालिका परिषद कर्मचारियों द्वारा आए दिन इस प्रकार के अभियान द्वारा अलग अलग विषय को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है आपको बता दें पोलिथिन एक ऐसा आइटम है जोके हमारे स्वास्थ्य को बराबर नुकसान पहुंचाता है क्योंकि यह चीज ऐसी है जो कि सालों साल गलती नहीं है और जहां नाली में चली जाती है वहां पर कूड़े को भी आगे जाने नहीं देती और इस कारण गंदगी पैदा हो जाती है और बीमारी फेलने का अंदेशा बना रहता है इसी को लेकर सरकार ने पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगा दिया है इस अभियान में शामिल है सफाई निरीक्षक जसवीर सिंह अमन कुमार सौरभ पाल सैफ अली अश्वनी व पीआरडी जवान धर्मेंद्र देवदत्त भारती आदि