रेलवे ट्रैक से मिला अज्ञात व्यक्ति का मिला शव l लक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर लक्सर द्वारा सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव सिद्धू फाटक से ऐथल स्टेशन की ओर रेलवे ट्रैक पर पड़ा है सूचना पर तत्काल पहुंची लकसर पुलिस टीम ने देखा कि सिद्डू फाटक से 700 मीटर दूर चल स्टेशन की तरफ एक अज्ञात व्यक्ति का शव km5 / 4 -6 पर पड़ा हुआ मिला जिसको चेक किया गया जिसका कोई नाम पता नहीं मिला जो अज्ञात (हिंदू) उम्र लगभग 50 वर्ष जिसके सिवा दोनों हाथों पैरों पर गंभीर चोट है जिसका हूलिया इस प्रकार है नाम पता अज्ञात (हिंदू ) उम्र करीब 50 वर्ष रंग सांवला सर गंजा लंबाई 5 फुट 8 इंच जो खाकी रंग की कमीज रेखा किरण की पैंट पहने हुए हैं जो ड्रेस पहनी है संभावित( चालक या परिचालक पहनने वाली ड्रेस ) पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के लिए सिविल लाइन रुड़की भेजा गया है l
Related Articles
विधायक द्वारा दरगाह साबिर पाक में हेलीकॉप्टर की गई पुष्प वर्षा
विधायक द्वारा दरगाह साबिर पाक में हेलीकॉप्टर की गई पुष्प वर्षा पिरान कलियर विधानसभा पिरान कलियर क्षेत्र दरगाह साबिर पाक में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा हेलीकॉप्टर से फूलों की पुष्प वर्षा की गई। और इस अवसर पर लोगों में काफी खुशी का माहौल नजर आया और लोगों का कहना यह है कि आने वाले […]
रुड़की राजकीय चिकित्सालय पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह
भगवानपुर के ग्राम प्रेम राजपुर में रुड़की निवासी कुणाल उर्फ बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद युवक के सबको पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के राजकीय चिकित्सालय में रखवाया गया था। वहीं इस मामले में मृतक परिवार के लोगों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे व हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी […]
कावड़ में शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 4 को भेजा जेल
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l कावड़ में शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 4 को भेजा जेल कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं – एसएसपी हरिद्वार दिनांक 15/16/07/23 की रात्रि मे तीन व्यक्ति आपस मे मौहल्ला कुम्हारगढ के पास आपसी बोल चाल व झगडे मे जमकर मार पीट पर उतारु हो रहे थे जैसे ही […]