Uncategorized

ईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार पर पुलिस ने किया सर्व समाज के मुख्य व्यक्तियों कि मीटिंग का आयोजन l

ईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार पर पुलिस ने किया सर्व समाज के मुख्य व्यक्तियों कि मीटिंग का आयोजन l
लक्सर कोतवाली में बकराईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार के आगमन क़ो लकसर क्षेत्र के सर्व समाज के मुख्य लोगों को बुलाकर पुलिस के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया है मीटिंग में कभी को हिदायत दी गई है कि बकरा ईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं किसी को भी ठेस ना पहुंचाएं वहां पर लोगों को यह भी कहा गया कि बकराईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार पर कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश ना करें अन्यथा उससे सख्ती से निपटा जाएगा l लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहां की कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित बकरा ईद के दिन काम ना करें अन्यथा उसे त्योहार मनाना भी भारी पड़ जाएगा lउन्होंने कहा सभी को ईद का त्यौहार एवं कावड़ मेला मिलकर मनाना चाहिए पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश करते हैं उससे भी सबको सजग रहने की जरूरत है उन्होंने कहा ईद का त्योहार व कावड़ मिले का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं तथा उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ने भी ईद का त्यौहार पर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा इस मीटिंग में जो मुख्य रूप से शामिल रहे उनमे में रामपाल सिंह प्रधान ताहिर हसन प्रधान आजम भारती एडवोकेट दिलशाद अहमद अनीस अहमद संदीप बसेड़ी नीटी सुल्तानपुर वसीम अहमद खड़ंजा कुतुबपुर फुरकान अहमद देवदत्त पंडित मुन्ना चौधरी इकबाल प्रधान सनम प्रधान जुल्फिकार अली पूर्व सभासद जावेद खत्री एहसान अली कमरुद्दीन फुरकान अली खलील अहमद एहसान अली सुरेंद्र शर्मा मोफीक खान दिलशाद अहमद शराफत अली आदि सैकड़ों सर्व समाज के लोग मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *