Uncategorized

बनेड़ा टांडा में हुआ घर-घर जनसंपर्क

रिपोर्ट सलीम फारुकी

बनेड़ा टांडा में हुआ घर-घर जनसंपर्क
दिनांक 25 6 2023 को बनेड़ा टांडा मंगलौर विधानसभा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीस अहमद के आवास से घर-घर जनसंपर्क महा अभियान प्रारंभ हुआ आपको बता दें भाजपा के 9 साल कामयाबी के साथ पूरे होने पर भाजपा अल्पसंख्यक की ओर से जनसंपर्क के दौरान जनता को भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा भाजपा ने 9 साल में बेटियों के लिए गरीबों के लिए स्कूली छात्रों के लिए वृधाऔ विधवाओं विकलांगों आदि के लिए अनेक योजनाएं लागू कीगई हैं जिससे देश की जनता को लाभ भी मिल रहा है लोक डाउन से आज तक फ्री राशन BJP की यह सब से बडी उपलब्धि है जिसका जनता आज तक लाभ उठा रही है गरीब आदमी के पास अगर कुछ भी खाने को नहीं है तो रोटी पका कर प्याज या चटनी से खा कर प्रभु का नाम लेकर मजबूरी को चला जाता है ऐसी ही अनेकों योजनाएं 9 सालों के अन्दर आई है जिसका जनता को लाभ मिल रहा है वहीं पर ऐसी ही अनेको योजनाएं व उपलब्धियो के बारे मे बताते हुए जनता से पंपलेट द्वारा भाजपा की उपलब्धियों को ध्यान में र
रखने की अपील की गई है इस अभियान में प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड के इंतजार हुसैन प्रदेश महामंत्री अनीश गोड प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन राहुल अहमद मुल्तानी अरशद युसूफ मलिक शहजाद अनीस गोड सलमान सिद्दीकी जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मुजम्मिल शोराब मलिक आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *