रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में बहादराबाद पुलिस द्वारा चलाया गया व्यापक सत्यापन अभियान
SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी/मजदूर/फड़ ठेली वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष बहादराबाद पुलिस द्वारा आज अलग-अलग टीमों का गठन कर वेरिफिकेशन अभियान चलाया गया ।
सत्यापन के दौरान संदिग्ध मिले 58 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा थाने लाया गया जहां पर पूछताछ कर उनका वेरिफिकेशन किया गया तथा चालान की कार्यवाही की गई..
Verification के दौरान 58 संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी की गई है…
सत्यापन में निम्नलिखित कार्यवाही की गयी ….
1- नाम थाना- बहादराबाद
2- सत्यापन का क्षेत्र – शांतरशाह, बेगमपुर,बांग्ला, कस्बा बाजार
3- सत्यापन की संख्या – 95 मजदूर/फैक्ट्री कर्मचारियो किराएदार के सत्यापन किये
4- चालान की संख्या -58 चालान अन्तर्गत 81 पुलिस अधि0
5- कुल वसूला गया शमन शुल्क – 14500-