रिपोर्ट पहल सिंह राणा
माननीय न्यायालय से वंचित चल रहे दो वारंटीयों क़ो पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर माननीय न्यायालय से वंचित चले गैर जमानती वारंटी को सत प्रतिशत तमिल किए जाने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश जारी किए गए जिसका पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक बबलू चौहान कांस्टेबल ताजवर आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा न्यायालय से वांछित चल रहे वारंटी मेहरबान पुत्र मुद्दा 54 वर्ष निवासी निर्धना थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर, तैयब पुत्र सलीम उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम निर्धना थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर को जनपद मुजफ्फरनगर में उसके मसकन पर चरथावल में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है l कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा दो वारंटी ओं मेहरबान व् तय्यब थाना चरथावल को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l