रिपोर्ट महिपाल शर्मा
आज दोपहर में हुई तीव्र बारिश के कारण जिला मुख्यालय रोशनाबाद में विभिन जगह पर विशालकाय पेड़ो के गिरने से यातायात बाधित हो गया, जिसकी सूचना फायर स्टेशन को प्राप्त हुई तो फायर स्टेशन से रेस्क्यू यूनिट मय वुडन कटर और अन्य उपकरणों के साथ बारिश में ही घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि जिलाधिकारी महोदय के आवास के पीछे मुख्य मार्ग रोशनाबाद की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया था, उक्त पेड़ को फायर यूनिट ने अथक मेहनत से टुकड़ो में काट काट कर किनारे किया और अवरुद्ध मार्ग को खोला। उसी मार्ग पर आगे चलने पर दो और पेड़ गिर कर सड़क पर झुक गए थे को भी फायर यूनिट ने तत्परता से काट कर मार्ग को आवागमन हेतु तैयार किया।