Uncategorized

आगामी ईद त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य


रिपोर्ट मेहरबान मलिक

आगामी ईद त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के लंढौरा में धर्मगुरु व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों की ली गई गोष्टी सांप्रदायिक सौहार्द्धा बनाए रखने की
दिनांक 29.6. 23 को पड़ने वाले ईद के त्योहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य आज दिनांक 27.6.23 को क्षेत्राधिकारी मंगलौर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा लंढौरा क्षेत्र में मुस्लिम धर्मगुरु तथा अन्य संभ्रांत व्यक्तियों के गोष्टी ली गई। गोष्टी मे सभी धर्मगुरु से अपील की गई कि पूर्व से नियत कुर्बानी स्थल पर ही कुर्बानी की जाय , पूर्व से नियमित रास्ते से आवागमन होे, कुर्बानी स्थल पर पर्दा किया जाय, कुर्बानी के पश्चात साफ सफाई की जाय, तथा कुर्बानी के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर प्रसारित ना करने आदि अनेक बातों पर चर्चा करते हुए यदि किसी व्यक्ति के द्वारा कुर्बानी के दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित की जाएगी तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए की जायेगी ईद त्यौहार को भाईचारे से मनाने की अपील भी की गईउक्त गोष्ठी में लंढौरा के मुफ्ती श्री रियासत* व कस्बा मंगलोर, लण्ढौरा व अन्य आसपास के *मस्जिदो के ईनाम/ मौलवी के साथ-साथ क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति जन प्रतिनिधि मौजूद रहे गोष्ठी में सभी के द्वारा *पुलिस प्रशासन का सहयोग* करने का आश्वासन दिया गया तथा त्योहार को भाईचारे से मनाने हेतु सभी संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *