Uncategorized

पुलिस ने अपहृन्ता को सकुशल किया बरामद,युवक को भेजा जेल

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

पुलिस ने अपहृन्ता को सकुशल किया बरामद,युवक को भेजा जेल l लक्सर पुलिस ने अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल l राजकुमार निवासी नेहन्दपुर सुठारी लक्सर जनपद हरिद्वार ने एक तहरीर लक्सर कोतवाली में देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को शिवम पुत्र संतराम निवासी ग्राम रफीपुर पोस्ट मोहनपुर सहारनपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश दवारा बहला-फुसलाकर भगा ले गया कोतवाली लक्सर में दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अंतर्गत धारा 363 भादवीo मैं अभियोग पंजीकृत किया गया है नाबालिक के अपहरण से संबंधी को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा अपहर्ता / पीड़िता को अति शीघ्र बरामद किए जाने आदेश पारित किए l जिसका पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक मनोज नौटियाल उप निरीक्षक गीता चौहान कानिo अजीत तोमर आदि की टीम बनाई गई l टीम द्वारा सुरागसी पतासी की गई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कंगाली गई मुखबिर मायूसी किये गये तथा मोबाइल सर्व सर्विलांस की सहायता ली गई पुलिस टीम के पृथक प्रयासों द्वारा पीड़िता को दिनांक 25,6, 2023 मुजफ्फरनगर से बरामद किया गया था l अभियुक्त तभी लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के पुलिस लगातार प्रयास कर रही थीl मुखबिर की खास सूचना पर फरार चल रहे शिवम पुत्र संतराम को दिनांक 27/6/ 2023 को रेलवे स्टेशन लक्सर से गिरफ्तार किया गया है l कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शिवम को पुलिस टीम द्वारा लक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *