Uncategorized

मेयर गौरव गोयल ने शेर सिंह राणा चौक स्थित कई दिनों से सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने पर अपनी।

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने शेर सिंह राणा चौक स्थित कई दिनों से सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।स्थानीय पार्षद शक्ति राणा के साथ मौके पर पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है जिसकी शिकायत मिलने पर वह मौके पर जायजा लेने पहुंचे।उन्होंने सड़क निर्माण कार्य को लेकर फोन पर वार्ता कर कहा कि शीघ्र ही इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराया जाएगा।स्थानीय लोगों ने मेयर गौरव गोयल को बताया कि निगम के ठेकेदार द्वारा यह सड़क खोदी गई है किंतु हफ्ता भर गुजर जाने के बाद भी इस पर कार्य शुरू नहीं किया गया है,जिससे आने-जाने में आम नागरिकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा कई लोग तो आवाजाही के दौरान यहां पर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं,जिसपर मेयर गौरव गोयल ने ठेकेदार से फोन कर इस कार्य को अति शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *