Uncategorized

भीम आर्मी ने आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सुरक्षा की मांग की

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

भीम आर्मी ने आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सुरक्षा की मांग की l
बहादराबाद 29
आजाद समाज पार्टी कांशीराम राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध सुका की कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा l
पार्टी कार्यकर्ताओ ने अपने ज्ञापन में कहा कि सहारनपुर के देवबंद में मनुवादी सोच रखने वाले कुछ हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया है जो बेहद गंभीर है दुःखदाई मुद्दा है। भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद द्वारा पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा व जान के खतरे के संबंध में सहारनपुर एसएसपी व डीजीपी पुलिस लखनऊ व मुख्यमंत्री महोदय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकरअवगत कराया गया था। परंतु शासन प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को जानबूझकर गंभीरता से नहीं लिया जो बहुत ही निराशाजनक है l शासन प्रशासन की शिथिलता के कारण ही यह घटना घटित हुई है। शासन प्रशासन
के धूलमुल रवैये के कारण ही प्रदेश में ऐसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है lभीम आमी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद बहुजन समाज के लोकप्रिय नेता है, बहुजन समाज के लाखों लोगों की आस्था और विश्वास है एवं उक्त घटना के कारण समाज के लाखों लोगों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है lभीम आर्मी लगातार चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग करती रही है। इस मांग पत्र के माध्यम से हम
प्रार्थीगण आपसे विनम्र निवेदन करते है कि उक्त मामले की गंभीरता को समझते हुए उक्त मामले का तुरंत संज्ञान
लेते हुए उक्त मामले में दोषी अभियुक्तों को तुरंत गिरफ्तारी करते हुए सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए और दोषियों के विरुद्ध रासुका के तहत भी कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा चंद्रशेखरआजाद की सुरक्षा को पुख्ता करते हुए उन्हें स्पेशल Z+ सुरक्षा अविलंब उपलब्ध कराई जाए तथा दोषियों को फ़ास्ट ट्रेक चला कर कठोर दंड दिया जाए l
ज्ञापन देने वालों में शेखर कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, तेज प्रताप सैनी प्रदेश महा सचिव, मोहम्मद तालिब, विधान सभा अध्यक्ष अर्जुन कुमार, अमरीश कुमार, कपिल कुमार, दीपक कुमार, सुरेन्द्र कुमार, राजन कुमार, किरत सिंह आदि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *