संवाददाता सोमबीर सैनी
मगलोर हाईवे पर रोडवेज से टकराई बाइक बाइक सवार हुआ घायल एक घंटे बाद पहुंची 108
जी हां आपको बता दे मंगलौर हाईवे पर बाइक रोडवेज में टकराने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर खड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मी अख्तर अली ने 108 पर तुरंत कॉल कर 108 को सूचित किया लेकिन 108 एंबुलेंस सिर्फ नाम की ही एंबुलेंस रह गई हैं आदमी जख्मी होने से घंटों तड़पता रहा लेकिन एंबुलेंस सेवा समय से नहीं मिल पाई वही बात करें ट्रैफिक पुलिस अख्तर अली की बहादुरी की तो एक मिसाल पेश की है ट्रैफिक पुलिस अख्तर अली ने एक बाइक सवार को रोक कर उसकी बाइक से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया वही घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचित भी किया वहीं अगर बात करें 108 एंबुलेंस सुविधा की तो अक्सर देखा गया है घायल व्यक्ति दर्द से तड़पता रहता है और एक आश की उम्मीद लगाए रखता है कि एंबुलेंस आएगी मुझे लेकर जाएगी और मेरा उपचार हो जाएगा पर लेकिन नहीं ऐसा नहीं होता है 108 की सुविधाएं समय से मिल ही नहीं पाती हैं और इसी कारण कई व्यक्तियों की दुर्घटना में मौत हो जाती है और 108 है कभी भी समय से नहीं पहुंचती हैं ऐसे मैं चिकित्सा अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए