रुड़की।नालों की सफाई को लेकर साप्ताहिक बुद्ध बंदी के दौरान नगर के अनाज मंडी तथा मेन बाजार में नाला गैंग के सदस्यों द्वारा सफाई नायक अशोक जैकी के नेतृत्व में नाला सफाई अभियान चलाया गया।गंदगी से अटे पड़े नालों में सफाई गैंग के सदस्यों ने नालों की तह तक सफाई कर सिल्ट को बाहर निकाला,जिससे कि बरसात के मौसम में नगर के मुख्य बाजार बाजार एवं अनाज मंडी में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो।मेयर गौरव गोयल द्वारा बरसात के मौसम में प्रतिवर्ष नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाता है।नगर वासियों को लंबे समय से बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है,जिससे निपटने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मियों एवं नाला गैंग के सदस्यों द्वारा नगर के सभी छोटे-बड़े नालों की बेहतर ढंग से सफाई की जाती है,ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो पाए।नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि नगर निगम के द्वारा सभी सफाई कर्मियों को नालों की सफाई के कार्यों को बेहतर ढंग से पूरा करने तथा नालों से निकलने वाली सील्ट को उठाने के लिए कहा गया है,जिससे कि आवाजाही में आम नागरिकों को परेशानी ना हो।
Related Articles
प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर मुख्य सचिव ने दिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर मुख्य सचिव ने दिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा के दृष्टिगत कमिश्नर गढ़वाल एवं कुमाऊं सहित सभी जिलाधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाते हुए आने वाली चुनौती के […]
बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगा केंद्रीय गृहमंत्री का फूंका पुतला,सचिन गुप्ता व चौधरी राजेन्द्र सिंह रहे मौजूद
रुड़की।महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतला फुंक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया तथा राहुल गांधी पर दर्ज मुकद्दमे वापस लिए जाने की मांग की।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल के सामने […]
सस्वर श्लोकपाठ प्रतियोगिता के साथ तिरंगा वितरण कार्यक्रम आयोजित
सस्वर श्लोकपाठ प्रतियोगिता के साथ तिरंगा वितरण कार्यक्रम आयोजितबहादराबाद 13 अगस्त ( महिपाल ) उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों ने सस्वर श्लोक पाठ प्रतियोगिता में श्रोताओं का खूब ज्ञानवर्धन किया। इस प्रतियोगिता को विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आयोजित किया गया। उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा मनाए जा रहे संस्कृत सप्ताह के कार्यक्रमों की कड़ी में तीसरे […]