Uncategorized

मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर ने वाहन चालकों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर 47 किए चालान,वाहन चालकों में मचा हडकम्प

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर ने वाहन चालकों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर 47 किए चालान,वाहन चालकों में मचा हडकम्प l
कांवड़ मेले को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग के मोटरसाइकिल इंटरसैप्टर दल bs16-17 ने आज लक्सर, सुल्तानपुर, शाहपुर में दो पहिया वाहनों, प्राइवेट कार, भार वाहनों के विरुद्ध अभियान चला कर विभिन्न धाराओं में बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 चालान कर सरकारी खजाने में राजस्व बढ़ाया है। परिवहन विभाग के मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर दल bs16-17 पर तैनात वरिष्ठ प्रवर्तन अधिकारी राकेश थपलियाल और प्रवर्तन पर्यवेक्षक अधिकारी रमेश पंत ने बताया कि कांवड़ मेला प्रारंभ हो गया है जिस को ध्यान में रखते हुए अवैध रूप से संचालित ऐसे वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है जो कानून को ताक में रखकर सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं lजिनमें हेलमेट न लगाना सीट बेल्ट नहीं लगाना ड्राइव करते वक्त मोबाइल फोन पर बात करना,ओवरलोड भार वाहनों में सवारी बैठा,वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप ना लगाना आदि वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रवर्तन पर्यवेक्षक रमेश पंत ने बताया कि आज लक्सर हरिद्वार रोड पर गहन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमे कुल 47 वाहनों के विरूद्ध अलग अलग अभियोग में प्रवर्तन कार्यवाही की गई जिसमें दुपहिया वाहनों द्वारा हेलमेट न पहना, यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठना, सीट बैल्ट न पहना, आदि अभियोगो में प्रवर्तन कार्यवाही की गई।उन्होंने बताया कि अवैध रूप से संचालित ऐसे वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *