लंबी और जुझारू कोशिश रही सफल, वृद्धा को वापस मिले परिजन l
बहादराबाद 6 जुलाई ( महिपाल )
हरियाणा से परिजनों संग कावड़ लेने आई वृद्धा अपने परिजनों से बिच्छूड गई जिसे चौकी बाजार प्रभारी के अथक प्रयास से परिजनों से मिलाया l प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपवती पत्नी चंद्रपाल निवासी फुलवारी थाना पलवल हरियाणा उम्र 61 वर्ष करीब जो कावड़ यात्रा में हरिद्वार आयी थी, अपने परिजनों से बिछड़ गई। महिला द्वारा बताया गया कि हम लोग ज्वालापुर तक वापसी में साथ आए उसके बाद मेरे पोते मुझ से बिछड़ गए। ध्वनी विस्तारक यंत्र से परिजनों की खोज करने के साथ ही महिला के परिजनों के मोबाइल नंबर जानने का प्रयास किया गया लेकिन असफलता हाथ लगी।
चौकी बाजार बहादराबाद प्रभारी अशोक श्रीस्वाल ने अपनी टीम के साथ कोशिश जारी रखते हुए हरियाणा स्थित महिला के निवास सम्बन्धित थाने में सम्पर्क स्थापित कर पहले सम्बन्धित सरपंच का मोबाइल नम्बर लिया व तत्पश्चात सरपंच के माध्यम से वृद्धा के परिजन से बातचीत कर उन्हे बुजुर्ग के बाजार चौकी में होने की जानकारी दी।
सूचना पर चौकी बाजार पहुंचे परिजन वृद्ध महिला से मिलकर खुशी से रो पड़े और पुलिस का बहुत आभार प्रकट किया।