रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
हरिद्वार पुलिस का अवैध शराब के कारोबारियों पर कड़ा प्रहार
16 पेटियां देशी शराब का जखीरा बरामद
कनखल
दिनांक 6 साथ 2023 को दौराने मोबाईल गस्त ने सहगल पेट्रोल पंप के पास एक वाहन रुड़की से हरिद्वार की तरफ आ रहा था जो पुलिसकर्मियों को देखकर डिवाइडर में टकरा गया जिसका चालक उतर कर फरार हो गया वाहन संख्याUP16W0193 स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में 16 पेटियां देसी शराब पिकनिक व दबंग बरामद की गई वाहन को ठीक किया गया है शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है ,अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है चालक की तलाश की जा रही है।
बरामदगी
1- 16 पेटियां देसी शराब दबंग व पिकनिक
2- वाहन संख्याUP16W0193 स्विफ्ट डिजायर
पुलिस टीम
उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी
हेड कांस्टेबल नितिन ठाकुर
हेड कांस्टेबल सूरजपाल
कॉन्स्टेबल महावीर