Uncategorized

मौलवी की तैनाती पर दो गुटों में बवाल, जम कर चले पत्थर, कई घायल l

मौलवी की तैनाती पर दो गुटों में बवाल, जम कर चले पत्थर, कई घायल l
बहादराबाद 8 जुलाई ( महिपाल )
बीती रात मस्जिद में देवबंदी इमाम की तैनाती पर बरेलवी गुट के लोगों ने नमाज़ के बाद मस्जिद के बाहर जम कर बवाल मचाया जिसमें दोनों गुटों की ओर से एक दूसरे पर पथरो की बारिश कर दी l हंगामे की सूचना पर थाना अध्यक्ष अनिल चौहान, चौकी बाजार प्रभारी अशोक सीरसवाल मय फ़ोर्स ने घटना स्थल पर पहुंच कर उपद्रव कर रहे 5 लोगों को हिरासत में ले लिया और पथरबाज़ी करने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है l
उल्लेखनीय है कि बहादराबाद की जामा मस्जिद में इमाम की तैनाती को लेकर देवबंदी एवं बरेलवी गुटों के बीच संघर्ष चला आ रहा है l जिसमें गत वर्ष भी दोनों गुट आपस में भीड़ गए थे और पत्थरबाज़ी की थी, पथरबाज़ी में दर्ज़नो लोग घायल हो गए थे, तत्कालीन थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा के हस्तक्षेप से तय किया गया था कि एक साल बरेलवी गुट और दूसरे साल देवबंदी गुट का इमाम मस्जिद में तैनात किया जाएगा l एक साल पूरा होने पर बरेलवी गुट के लोगों ने अपना इमाम तैनात किए जाने की मांग करते हुए हंगामा कर दिया, जिस पर पुलिस ने दोनों गुटों के पांच पांच लोगों कि कमेटी बना कर मामले को बकराईद के बाद सुलझाने की बात पर सहमति बना दी थी l चार दिन पहले पुलिस ने दोनों पक्षो के दो लोगों को नियुक्त करते हुए सहमति से इमाम को तैनात किए जाने को कहा, लेकिन देवबंदी गुट ने बिना बरेलवी गुट को बिना बताए इमाम तैनात कर दिया जिस पर हंगामा हो गया और जम कर पत्थरबाज़ी होने लगी जिसमें कई घायल हैं l
पुलिस ने दोनों गुटो के 5 लोगों को हिरासत मे लेकर उनका शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया है l थाना अध्यक्ष अनिल चौहान ने कहा कि किसी को भी माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा झगड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी l जबकि पत्थर बरसाने वालों की पहचान की जा रही है l गिरफ्तार किए गए लोगों में हाजी सप्तेन, गुलज़ार घोसी, सलमान तथा बरेलवी गुट से उस्मान मिस्त्री, यूसुफ़ शेख शामिल हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *