रिपोर्ट महिपाल शर्मा
यत्र तत्र कवड़िया ही सर्वत्र l
बहादराबाद 8 जुलाई ( महिपाल )
पतित पावनी माँ गंगा से कावड़ में गंगा जल भर कर कवडीए अब अपने गणतंव्यों की ओर तेजी से प्रस्थान कर रहे हैं l 4 जुलाई से प्रारम्भ हुआ कावड़ मेला धीरे धीर अपने चरम की ओर बढ़ रहा है l
प्रशासन ने कावड़ियों की वापसी के लिए संक्रांति चार्य चौक हरिद्वार से नहर पटरी से भेजने का इंतजाम किया है, ताकि हाइवे पर वाहनों की अवाजाहि सुचारू रूप से होती रहे लेकिन कावड़िए पुलिस की आंख में धूल झोंक कर हाईवे से ही वापसी कर रहे हैं हालांकि सावन प्रारंभ हुए उसके बाद पुलिस ने कांवरियों को हाईवे पर जाने से नहीं आगे आगे जैसे-जैसे सावन की शिवरात्रि का पर्व निकट आता जाएगा वैसे वैसे कांवड़ियों की संख्या में भारी इजाफा होने लगेगा तब प्रशासन कावड़िया की वापसी को बनाए गए प्लान के मुताबिक कैसे वापस भेजेगा