रिपोर्ट महिपाल शर्मा
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने किया भंडारे का उद्घाटन l
बहादराबाद
उत्तराखंड वि. वि. के पास कावड़ नहर पटरी पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल ने स्व. पवन कुमार गुप्ता की प्रेरणा से उनके परिजनों द्वारा कावड़ियों की सेवा के लिए विशाल भंडारे का आज उद्घाटन किया और अपने हाथों से कावड़ियों को भंडारे का पैसाद वितरित कर पुण्य कमाया l इस अवसर पारर जिलाधिकारी ने कावड़ियों के वापसी नहर पटरी मार्ग पर प्रशासन की व्यवस्थाओ का निरिक्षण भी किया और कावड़ियों से प्रशासन के इंतजामों पर चर्चा की l इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बीरसिंह बुद्धियाल, उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा, आयोजक समिति के गोपाल चंद मित्तल, संदीप कुमार गुप्ता, आशीष गुप्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे l