रिपोर्ट सलमान अली
धनोरी में अचानक एक भोले भक्त कांवड़िए ने कांवड़ समित गंग नहर में लगाई छलांग,
पिरान कलियर
धनोरी में अचानक एक भोले भक्त कांवड़िए ने कांवड़ समित गंग नहर में छलांग लगा दी। वही उसे बचाने के लिए दूसरा कांवड़िए साथी ने भी छलांग लगाकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों कांवड़िए लापता हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाशी के लिए जल पुलिस के साथ, सर्चिंग अभियान चलाया है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया वही दोनों की पहचान भी नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह की है जब एक भोला भक्त कावड़िया जल लेकर हरिद्वार की ओर से कांवड़ पटरी के रास्ते अपने गंतव्य की और बढ़ रहा था, जैसे ही वह रतमऊ नदी पुल को पार कर कलियर की ओर बढ़ अचानक उसने गंग नहर के अंदर छलांग लगा दी उसे डूबता देख उसके साथ आया एक साथी कांवड़िए ने भी गंग नहर में कूद गया और उसे बचाने का प्रयास करने लगा, लेकिन दोनों कावड़िए पानी के तेज बहाव में बह गए और डूब कर लापता हो गए, आसपास के कावड़ियों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस की मदद से दोनों की तलाशी के लिए सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन दोनों लेकिन दोनों का कोई पता नहीं लग पाया। वहीं आसपास के अन्य कांवड़ियों से उनकी पहचान के बारे में पूछा तो उनकी पहचान भी नहीं हो पाई। थानाअध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया है कि डूबकर लापता हुए भोले की तलाश में जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।