बहादराबाद 8 जुलाई 2023 को 112 से प्राप्त सूचना बाबत एक बच्चा भोले सड़क किनारे बेहोश पड़ा हुआ है, सूचना पर मैं चौकी प्रभारी शांतरशाह हेमदत्त भारद्वाज मय चेतक कर्मगण के तत्काल मौके पर पहुंचे तो पाया कि दो नाबालिग भोले इनका नाम क्रमशः 1- मोहित पुत्र विनोद उम्र 14 वर्ष निवासी सब्जी मंडी रानी महल पानीपत हरियाणा 2-अरुण पुत्र नाथीराम उम्र 16 वर्ष निवासी उपरोक्त जोकि घर से बिना बताए हरिद्वार कावड़ लेने आए थे वापसी में पतंजलि योगपीठ के पास अरुण भोला चक्कर खाकर बेहोश हो गया था पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक उपचार देकर चौकी पर लाया गया तथा परिजनों से संपर्क कर चौकी पर बुलाया गया उपरोक्त दोनों कावड़ियों को उनके परिजनों के सुपुर्द सकुशल भेजा गया जिसकी परिजनों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
Related Articles
प्रोफेसर शास्त्री को मिला शिक्षा शिरोमणि सम्मान
रिपोर्ट महिपाल शर्मा प्रोफेसर शास्त्री को मिला शिक्षा शिरोमणि सम्मान उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री को शिक्षा शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है। देश की प्रतिष्ठित संस्था विश्व जागृति मिशन दिल्ली प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान प्रदान करने वाले व्यक्तियों को यह सम्मान प्रदान करती है। इस वर्ष […]
युवक का अपहरण कर उसके परिजनों से छ लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार।
युवक का अपहरण कर उसके परिजनों से छ लाख की फिरौती मांगने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार।लक्सर पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसके परिजनों से छह लाख की फिरौती मांगने वाले गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि लक्सर कोतवाली के गढ़ी सगीपुर गांव […]
आपस में झगड़ा कर रहे 4 लोगों का शांति भंग में चालान कर जेल भेजा l
आपस में झगड़ा कर रहे 4 लोगों का शांति भंग में चालान कर जेल भेजा lबहादराबाद 10 जून ( महिपाल )रानीपुर पुलिस ने टीबड़ी क्षेत्र में आपस में झगड़ा कर रहे चार लोगों को शांति भाग में गिरफ्तार कर उनका चालान किया और जेल भेज दिया lगिरफ्तार किए गए लोगों में संदीप पुत्र मदन, गोविंदा […]