रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बारिश में एस एस पी ने पैदल ज्वालापुर से बाहदराबाद तक किया निरिक्षण, दिए निर्देश l
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने आज अपनी फ़ोर्स के साथ ज्वालापुर पुल जाटवड़ा से बहादाराबाद के रघुनाथ मॉल तक व्यवस्थाओ का जायजा लिया और अपने अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देश दिया कि हाइवे पर कोई भी वाहन खड़ा न होने दें, यातायात को लगातार आगे बढ़ाते रहे तकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो l उन्होंने कहा कि कावड़ियों के विश्राम के लिए सर्विस लेन को खाली करादे और किसी भी वाहन को न रुकने दें l उसके बाद उन्होंने आगामी डाक कावड़ के लिए प्रयोग में आने वाले राज मार्ग का भी निरीक्षण किया, रघुनाथ मॉल के सामने बड़े बड़े गड्डों को पथर डाल कर पाट दिया गया है जहाँ बरसात के पानी ने पूरे मार्ग की सडक को उखाड़ कर रख दिया था, उनके पहुंचने से पहले ही गड्डों को भर दिया गया है l