रिपोर्ट सलीम फारुकी
वृक्ष लगाओ देश बचाओ
दिनांक 9 7 2023 को लाठर देवा हुण के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के बैनर तले वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान ममता प्रतिनिधि अशोक चौधरी के करकमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर अशोक चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताते हुए कहा वृक्ष पृथ्वी का श्रृंगार है वृक्ष अगर हैं तो हमारा जीवन संभव है वृक्ष अगर नहीं है तो वर्षा भी कम होती है जब वर्षा कम होगी तो जीवन मे सांस लेने में कठिनाइयां अधिक होगी वृक्ष मिट्टी को रोकने में भी सहयोगी होते हैं इस अवसर पर डॉ ज्ञान चंद जोशी ने वृक्षों की रक्षा के बारे में बताते हुए कहा वृक्षों की रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है वृक्ष से जीवन है इस अवसर पर अधिक पौधे लगाओ और जीवन को सुरक्षित बनाओ इस अवसर पर अधिक पौधे लगाए गए और वृक्षों के महत्व को समझाया गया इस आयोजन के संयोजक रहे अब्दुल रहमान जो के एक अच्छे स्पोर्ट्समैन है अब्दुल रहमान ने अपने स्पोर्ट् केरियर मे अनेक सपोर्ट खिलाड़ियों को क्रीडा शिक्षा का ज्ञान देकर उन्हें प्रतियोगिता में उतारा जिसके कारण अनेक खिलाड़ियों ने पदक भी जीते हाल ही में कुमारी अंजली जो के ग्राम गदर जुड़डा से स्वर्ण पदक जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया यह भी अब्दुल रहमान की ही शिष्या थीं इस अवसर पर सहयोगी रहे रहतु नौटियाल पोपिन कुमार विशाल कुमार तथा आलोक द्विवेदी आदि