रिपोर्ट पहल सिंह राणा
राह भटक गए कांवड़ियों को परिजनों से मिलाया l लक्सर रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक परवीन बिष्ट को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम रणपुरा लक्सर के पास एक कावड़िया राह भटक कर गलत दिशा में चला गया l सूचना प्राप्त होते ही उप निरीक्षक परवीन बिष्ट ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राह भटके कावड़िए शेखर पुत्र ओम प्रकाश सैनी निवासी ग्राम नेहरु पुर तहसील व थाना खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को जो पुलिस को बीमार अवस्था में मिला पुलिस द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर कोतवाली लक्सर लाया गया l तथा बीमार कावड़ियों को प्राथमिक उपचार दिया गया शेखर सैनी के परिजनों के संबंध में जानकारी कर परिजनों को कोतवाली लक्सर बुलाया गया जहां शेखर सैनी को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया l परिवार जनों द्वारा बताया गया कि शेखर अपने साथियों के साथ कावड़ लेकर बुलंदशहर से चला था किंतु वह हरिद्वार में ही अपने साथियों से बिछड़ कर लापता हो गया था जिसकी परिजनों द्वारा तलाश की जा रही थी पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की स्थानीय जनता उच्च अधिकारियों द्वारा पुरी पुरी प्रशंसा की गई तथा शेखर सैनी के परिवार द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया l