लंढौरा में एक मकान गिर जाने से परिवार आया सड़क पर।
खबर लंढोरा से।लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जल भराव हो गया है। वही लोगों का घर से निकलना भी दुर्भर हो रहा है। बारिश के चलते नगर पंचायत लंढोरा के वार्ड 7 में एक मकान ध्वस्त होकर जमीदोज हो गया है। और क्षेत्र में जगह-जगह जल जमाव हो गया है। जिसके कारण लोगो के घरों से छत छीन गयी। जिसमें अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मकान के मुखिया मासूम पुत्र कासिम ने बताया मकान गिरने से हमारे दो बच्चों को गंभीर चोट भी लगी है।उन्होंने कहा इस मकान के अलावा हमारे पास दूसरा कोई सहारा नहीं है। वही माननीय प्रधानमंत्री जी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं। तो पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा मैं कई मर्तबा नगर पंचायत लंढौरा वह वार्ड नंबर 7 के सभासद को अपने मकान के बारे में अवगत करा चुका हूं। लेकिन वहां से मुझे झूठा आश्वासन देकर वापस कर दिया जाता है। वही मौके पर पहुंचे समाजसेवी शाहेजमा ने बताया मुझे फोन पर सूचना मिली। एक गरीब का मकान गिर गया है ।मैं तत्काल उनके पास पहुंचा और नगर पंचायत लंढौरा में बात करी। इस गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की बात कही। उन्होंने बताया मुझे फोन पर नगर पंचायत लंढौरा से जल्द इनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया है। वही मैं भी इन गरीब परिवार की जितना मुझसे होगी आर्थिक सहायता करने की कोशिश करूंगा। बाकी आने वाला वक्त बताएगा इस गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कब तक मिलेगा। फिलहाल गरीब परिवार पन्ने के नीचे अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर है। इस अवसर पर। सलीम, इंतजार, शाहनवाज, मासूम, वह काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।