रिपोर्ट सलीम फारुकी
मंगलौर हरिद्वार
गुड मंडी मंगलौर
कांवड़ियों के जल को कार के टच होने पर कांवड़ियों ने कार को नष्ट कर कार चालक को जमकर पीटा
मंगलौर गुडमनडी में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने कार चालक को निकाल कर पीटा व कार को तोड़ कर नष्ट कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने कावड़ियों को समझा-बुझाकर भीड़ को शान्त किया
आपको बता दें मंगलौर हाइवे स्थित गुडमनडी में कावड़ियों के लिए शिविर लगायें हुए हैं जहां कांवड़ये विश्राम कर रहे थे वहीं पर एक कार आई जिसका नंबर उत्तराखंड का ही है जैसे ही कार वहां से वापस जा रही थी तभी कार का एक हिस्सा कांवड़ जल से टच हो गया इसी बात को लेकर कांवड़ये बेकाबू हो गये और कार चालक को कार से निकाल कर जमकर पीटा और गाड़ी को पलट कर उसे तोड़ कर बिल्कुल नष्ट कर जय श्रीराम के नारे लगाये गये मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को समझाया और मामला शांत किया s s i प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर मामले को शान्त किया कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया और कार चालक को उपचार हेतु भेज दिया गया तहरीर आने तक कार्यवाही की जायेगी