रिपोर्ट महिपाल शर्मा
काँवड़ यात्रा के चलते चोरो ने उठाया पुलिस के व्यस्त रहने का फायदा ।
काँवड़ यात्रा के चलते पुरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह कांवड़ मेले की देखरेख में व्यस्त है जिसका फायदा चोर उठाते हुए नजर आ रहे हैं l बीती रात्रि बहादराबाद अलीपुर मार्ग पर अलीपुर गांव से पहले शिवा धर्म कांटा स्थित है, चोरों ने पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाते हुए रात के अंधेरे में रोशनदान में लगी जाली आरी से काट कर इनवर्टर बैटरी उठा ली एवं गल्ले में कुछ कैश भी पडा था उसको भी चोर उड़ा कर ले गए l
धर्म कांटा रोहालकी किशनपुर निवासी विपिन चौहान उर्फ शालू का है l जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह शाम को धर्म कांटे का ताला लगाकर अपने घर चले गए थे जब सुबह आकर देखा तो वहां पर पीछे की खिड़की को काटकर चोरों द्वारा इनवर्टर बैटरी एवं कुछ कैश भी उठा कर ले गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर आकर मौका मुआयना किया और ग्रामीण को दिलासा दिलाया कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा l