रिपोर्ट महिपाल शर्मा
क्षत्रिय समाज ने कावड़ियों के लिए लगाया भंडारा l
क्षत्रिय राजपूत समाज शिवालिक नगर ने कावडियो के सेवार्थ बहादराबाद बोंगला बाई पास पर भण्डारे का आयोजन किया जिसका उद्घाटन करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची पूजा है। समाज के लोगो के द्वारा भंडारे जो आयोजन किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा दूसरों की सेवा करने के लिए जाना जाता है। क्षत्रिय हमेशा देश व समाज सेवा मे में तत्पर रहता है।इस अवसर पर अध्यक्ष के पी सिंह ,महामंत्री राकेश चौहान , उपाध्यक्ष भारत भूषण चौहान , हरिओम चौहान, सुरेन्द्र चौहान ,अतुल चौहान, पवन चौहान तथा प्रिन्सिपल राजेन्द्र चौहान सुनीत चौहान अजीत चौहान नरेन्द्र चौहान ,दिनेश चौहान , पंकज चौहा, राजेश चौहान व तरसेम चौहान आदि उपस्थित थे।