रिपोर्ट सलीम फारुकी
ज्वैलर के हाथ से तीन लाख रुपए का बैग लेकर चोर फरार मंगलौर मंगलौर ज्वैलर्स के हाथ से बाइक सवार 3लाख रुपये और एक मोबाइल व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये करीब करीब मार्किट की आधी दुकानें ही बन्द थी परन्तु चोरों के हौंसले बुलंद होने के कारण मार्किट से बेग लेकर फरार हो गये स्थानीय पुलिस CC TV केमरे फुटेज खंगाल रही है पीड़ित सुनार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है पीड़ित की तहरीर के अनुसार रविकुमार पुत्र राज प्रेम मंदिर रुडकी ने मंगलौर हनुमान मन्दिर चौक बाजार पर एक ज्वैलर की दुकान कर रखी है वह अपनी दुकान बन्द कर हीरहा था तभी बाइक पर सवार 2 व्यक्तियों ने 3 लाख रुपए से भरा बैग एक मोबाइल लेकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गये तभी पीड़ित रवि कुमारने शोर मचाया इतने मार्किट के लोग इकठ्ठा होते इतने चोर बैग लेकर फरार हो गये पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी तभी पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी परन्तु चोरों का अभी तक कोई सूराख नहीं मिल पाया कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मामले की जांच जारी है धटना का खुलासा जल्द ही कर दिया जायेगा