मंगलौर पुलिस ने धर दबोचे सुनार से लूटे पैसे का आरोपी।
मंगलौर सोमवार को रवि लूथरा निवासी सिविल लाइन रुड़की द्वारा कोतवाली मंगलौर को रात्रि के समय अपनी सुनार की दुकान को बंद करते समय बगल में रखे बैग जिसमें ₹300000 थे को चोरी कर ले जाने के संबंध में अंतर्गत धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कराया सूचना/ अभियोग पंजीकृत के तुरंत पश्चात कांवड़ मेला ड्यूटी होने के बावजूद भी एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर को अभियोग के अनावरण हेतु निर्देशित कर उचित दिशा निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर महेश जोशी द्वारा उपनिरीक्षक अकरम अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा कांवड़ मेला ड्यूटी के अतिरिक्त घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई कांवड़ मेला में अत्यधिक भीड़ होने के कारण अभियोग का अनावरण चुनौती पूर्ण कार्य बन गया था फिर भी गठित टीम द्वारा प्रभारी सीआईयू रुड़की से समन्वय स्थापित कर सर्विलांस के माध्यम से भी बदमाशों की छानबीन शुरू के तथा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर आदि के पूर्व में जेल के अपराधियों का सत्यापन शुरू कर मुखबिर मामूर किए गए अपराधियों द्वारा अपराध कारित कर जिस मोटरसाइकिल से फरार हुए थे उसका भी सत्यापन / पहचान करना शुरू किया जिसके फलस्वरूप सोमवार को मुखबिर की सूचना पर निम्नलिखित अपराधियों को नहर पटरी से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पूछताछ
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम सुनार की रेकी कर रहे थे हमें पता था कि आजकल पुलिस कांवड़ मेला में लगी है जिसका फायदा उठाकर जैसे ही लाला ने अपना बैग दुकान बंद करने के लिए बगल में रखा तो हमने वहां बैग उठाकर ले गए कुछ पैसे इसमें से हमने खर्च कर लिए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-प्रकाश मिश्रा पुत्र नरेंद्र निवासी गायत्री एनक्लेव अब्दुल कलाम चौक के सामने कोतवाली मंगलौर
2- बाल अपचारी
बरामद माल
1- 2 लाख 26 हजार चोरी किए हुए
2- घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर
3- एक अदद बैग घटना में प्रयुक्त
पुलिस टीम
1 प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी
2.व0उ0नि0 प्रमोद कुमार
- उप निरीक्षक अकरम अहमद
- उप निरीक्षक रविंद्र कुमार- प्रभारी सीआईयू रुड़की
5 .हेड कांस्टेबल रियाज - कांस्टेबल 96 विपिन सकलानी
सीआईयू रुड़की टीम
1-Hc अशोक कुमार
2-Hc सुरेश रमोला
3-c .कपिल
4-c . रविंद्र खत्री
5-C. महिपाल तोमर
6-C नितिन