रिपोर्ट सोमवीर सैनी
ग्राम टोडा कल्याणपुर के युवाओं ने किया एक बार फिर रुड़की का नाम रोशन
जी हां आपको बता दे ग्राम टोडा कल्याणपुर से लगातार सॉन्ग के द्वारा प्रस्तुति दे रहे नव युवा लड़के लगातार अपने लिखे खुद के सॉन्ग एक से बढ़कर एक सॉन्ग लेकर आ रहे हैं इस बार सावन में भोले का सॉन्ग लेकर आए हैं > सुन दिल की पुकार भोले बिगड़े हालात भोले < इस सॉन्ग ने कांवड़ में भी काफी धमाल मचाया है और आगे भी धमाल मचाने वाला है इस सॉन्ग में डायरेक्टर सोमवीर सैनी रुड़की वे उनकी पूरी टीम ने काफी मेहनत की है साथ ही उनके छोटे भाई रवि टोडे आले भी उनका खूब साथ दे रहे हैं इस सॉन्ग में काम करने वालि मॉडल ईशा बोकाडिया ने अपनी खूब मेहनत कर सपोर्ट वे सहयोग किया साथ ही उनकी टीम में कैमरामैन शुभम सतपुरिया भोला बने रोहित कुमार संनी सैनी वे सभी ने अपनी अपनी भूमिका निभाई है रवि टोडे आले वह मॉडल ईशा बोकाडिया ने जनता से अपील की कि वह हमें सपोर्ट करें ताकि हम लोग आप लोगों के लिए ऐसे ही एक से बढ़कर एक सॉन्ग लाते रहे और रुड़की शहर का नाम आगे बढ़ाते रहें जय हिंद जय भारत